जबलपुर। सदर मुस्लिम समाज एवं सभी धर्मो के जनमानस द्वारा छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में यह मांग की गई कि उनके द्वारा पर्व हेतु दिये जाने वाला शिवाजी ग्राउंड का शुल्क बढ़ाया दिया गया है। उसका विरोध किया गया और बढ़े हुए शुल्क का फैसला वापिस लिये जाने की मांग की गई। शिवाजी ग्राउंड में मोहर्रम एवं दशहरा पर्व का आयोजन वर्षों से होता चला आ रहा है। मांग की गई कि पूर्व की तरह जो मात्र सुरक्षा निधी राशि ली जाती रही हैं वहीं अब भी ली जाये। वर्तमान में शुल्क बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रतिदिन का शुल्क बढ़ाया गया है उसे वापिस लिया जाये।
मोहर्रम पर्व को लेकर सभी गलियों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईटो को चालु किया जाये एवं पर्वो के दौरान शाहनाला कब्रस्तान जाने वाले को जो परेशानियाँ आती है उस समस्या का समाधान भी श्रीध किया जावे। ज्ञापन देते समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी मो. अकबर खान सरवर, असफाक कुरैशी, सुरज धंधोरिया, अमजद खान, चंदू कुरैशी, सिराज कुरैशी, साबिर ताज, अफजल बाबा, रिषि गुप्ता, मंटू रजक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।