जबलपुर। मुहर्रम पर्व में मुस्लिम विकास परिषद शहर की सड़को में जनहित में यातायात व्यवस्था बनायेगा। उक्त निर्णय परिषद की बैठक में मुख्य अतिथि पठान समाज के सरदार वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान व अध्यक्षता कर रहे परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी की सहमति से सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में कहा गया कि इस्लामिक माह मुहर्रम की 7 तारीख को सवारियां मदन महल दरगाह सलामी देने जाएंगी। 9 तारीख को ताजिया कोतवाली बाज़ार व सवारिया मदार छल्ला, मदार टेकरी जाएंगी तथा 10 मुहर्रम को विसर्जन जूलूस रानीताल कर्बला जायेगा। शहर की सड़कों में भारी जनसैलाब के कारण यातायात बाधित न हो, इस हेतु मुस्लिम विकास परिषद के सदस्यों की टीम भृमण कर यातायात व्यवस्था बनायेगी। बैठक में पत्रकार अशफाक आरिफ, शेख निजामी, मामूर गुड्डू, इश्तियाक अंसारी, निजाम खान, फैजान कुरैशी, इरफान कुरैशी, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा, मेहताब अली, इस्लाम अली, शाहिद परवेज कुरैशी, सलीम खान, तारिक क़ुरैशी, अशरफ कुरैशी, मुज्जफर कुरैशी, मो. ख्वाजा मदीन, अहमद रज़ा, नोशाद खलीफा, रिफत जमीर, आसिफ खान, लियाकत जावेद, रियाज राइन किग्डस, हाशिम राजा, अशरफ शिराजी, एड.निसार अंसारी, एड. अय्यूब अंसारी, मुख्तार मंसूरी, एड. अकबर उस्मानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
jabalpur