बरगी बांध से विस्थापित हुए समुदाय की हुई कार्यशाला

 

बरगी। बरगी बांध के विस्थापितों एवं प्रभावितों के लिए सच्चा प्रयास समिति द्वारा एक दिवसीय ओरिएंटेशन कम कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बरगी क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायत के 12 गांव  से आए लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विस्थापितों को उनके पुनर्वास, भूमि अधिकार, आजीविका अवसर तथा संविधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।  एड. राहुल श्रीवास्तव श्याम तिवारी, एड. पटेल ने पुनर्वास नीति, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, तथा स्थानीय स्तर पर भागीदारी बढ़ाने के उपायों पर संवाद किया। सच्चा प्रयास समिति के सचिव परवेज़ खान द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया।




इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजिया मंसूरी, अनिल रैकवार, ललिता काछी, अफजल खान, सुषमा यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times