समय पर डीएपी न मिलने से गुस्से में किसान
जबलपुर। भारतीय किसान संघ पाटन तहसील का अभ्यास वर्ग सोमवार को सामुदायिक भवन पाटन में सम्पन्न हुआ। भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अखिल भारतीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री एमएसपी कमेटी के सदस्य प्रमोद चौधरी व अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने अपने संबोधन में संगठन की रीति नीति, कार्य पद्धति को 54 ग्राम समिति से आये किसानों व पदाधिकारियों के समक्ष रखा। श्री चौधरी ने कहा कि किसानों को संगठित होकर एक आवाज में अपनी ताकत को प्रदर्शित करने की जरूरत है। किसान की समस्याओं का हल सिर्फ और सिर्फ संगठित शक्ति के प्रदर्शन से ही संभव है। जिसके लिए किसान को तैयार होना पड़ेगा। अभ्यास वर्ग में किसानों ने धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल कर खरीदी करने की मांग भी की।
डीएपी न मिलने से गुस्से में किसान
अभ्यास वर्ग में शामिल होने पहुंचे सिंगोरी के किसान देवेंद्र शर्मा व राखी धनेटा के रवि पटेल ने किसान संघ के नेताओं से डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति कराने की मांग रखी। किसानों ने बताया कि डीएपी खाद न मिलने के कारण हमारी धान की रोपाई का कार्य पिछड़ने लगा है। कई गांवों के किसानों ने किसान संघ के प्रतिनिधियों से खाद के लिए शीघ्र आंदोलन करने की बात कही।
नकली खाद, बीज से लुट रहा किसान
मेढ़ी गांव के किसान रीतेश पचौरी ने बताया कि नकली सुपर फास्फेट, पोटाश, डीएपी खाद बड़ी मात्रा में नामी कंपनियों की पैकिंग में खुले बाजार में उपलब्ध है। जिसकी कालाबाजारी कर किसान को मनमाफिक दामों पर बेंचा जा रहा है। 1350 की डीएपी दो हजार रुपए व 266.5 रुपए का यूरिया 400 रुपए में किसान को दिया जा रहा है। साथ में जिंक सल्फर व अन्य सामान जबरदस्ती किसान को थमाकर लूटा जा रहा है।
ये रहे उपस्थित
किसान संघ के तहसील अभ्यास वर्ग में भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम नारायण पचौरी, प्रांत उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, कार्यालय मंत्री आलोक पटेल, जिला प्रचारक मोहन सिंह, जिला संघचालक यादवेंद्र सिंह, जिला सहकार्यवाह नंदकुमार पटेल, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष वैभव व्यास, संजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष रामदास पटेल, जिला मंत्री धनंजय पटेल, सह मंत्री सुनील पटेल, तहसील अध्यक्ष मुकुल पचौरी, मंत्री रीतेश पटेल, दिनेश पटेल, विनील पटेल सहित 54 से अधिक गांवों के किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंच का संचालन मुकुल पचौरी ने किया।