एसपी कार्यवाही कर प्रतिवेदन दें
जबलपुर। शहर के गोहलपुर थानार्न्तगत चंडाल भाटा क्षेत्र में गत् दिनों बदमाशों द्वारा एक युवक को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जाता हैं कि क्षेत्र के बदमाश अपना रसूख जमाने और और जनता के बीच अपना डर बैठाने को लेकर ऐसे घिनोने कृत्य को अंजाम दिया। मप्र मानव अधिकार आयोग की क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि, जनहित में मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, सदस्य राजीव कुमार टण्डन की एकलपीठ ने प्रथम दृष्टया मानव अधिकारों के उल्लंघन का मामला मानकर, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
Tags
jabalpur