भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में सख्त कदम: चीन, ताइवान और रूस से सस्ते आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी



नई दिल्ली: भारत सरकार ने आयात नीति में बड़ा बदलाव करते हुए चीन, ताइवान और रूस से आने वाले तीन प्रमुख उत्पादों—एल्युमिनियम फॉयल, प्रेटिलाक्लोर और एसीटोनाइट्राइल—पर पांच साल की एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है। यह फैसला देश में घरेलू उत्पादन को बचाने और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज़ (DGTR) की विस्तृत जांच के बाद सामने आया कि इन देशों से बेहद सस्ते दामों पर सामग्री भारत भेजी जा रही थी, जिससे घरेलू उद्योगों को गंभीर नुकसान हो रहा था। अब एल्युमिनियम फॉयल (5.5 से 80 माइक्रोन) जो भोजन और दवा पैकिंग में अहम भूमिका निभाता है, पर चीन से आने वाले आयात पर पांच वर्षों तक शुल्क लगेगा।

कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले प्रेटिलाक्लोर और फार्मास्युटिकल व रासायनिक उद्योग के लिए जरूरी एसीटोनाइट्राइल पर भी यह शुल्क लागू होगा। नीति निर्माताओं का मानना है कि यह कदम न केवल देश की उत्पादन क्षमता को मजबूती देगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times