ऑपरेशन सिंधु' की सफलता के बाद राज्य-स्तरीय विफलता: छात्र बोले—दिल्ली से श्रीनगर तक बसों की हालत खराब



नई दिल्ली। 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान-इजराइल युद्ध से निकाले गए भारतीय छात्रों की सुरक्षित घर वापसी केंद्र सरकार के लिए एक उपलब्धि रही, लेकिन दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए तय की गई बस यात्रा ने इस उपलब्धि को आंशिक रूप से फीका कर दिया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद छात्रों ने बताया कि उन्हें बेहद खराब हालत में बसें दी गईं, जिनमें सफर करना सुरक्षित नहीं था।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
छात्रों ने केंद्र सरकार का आभार तो जताया, लेकिन राज्य सरकार से उचित सुविधा न मिलने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times