नई दिल्ली। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोमवार को राजधानी में छात्रों को एक नया नजरिया दिया—उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पेशेवर होना अब सिर्फ डिग्री हासिल करने से ज्यादा है। ‘वहनीयता अब नारा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली बन चुकी है।’ यह संदेश उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दीक्षांत समारोह में दिया।
राष्ट्रपति ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनियों को अब मुनाफे के साथ-साथ धरती के भविष्य के बारे में भी सोचना होगा। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "आपके पास आंकड़े हैं, सोच है, दृष्टिकोण है—इसका उपयोग कर दुनिया को सही दिशा में मोड़ने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है।"इस मौके पर कॉर्पोरेट मामलों की सचिव ने तकनीकी अपनाने और नवाचार पर जोर देते हुए छात्रों को 'तेजी से बदलती दुनिया' के लिए सजग रहने की सलाह दी।
Tags
national