वह मां से योग दिवस के नाम पर निकली थी, लेकिन पहुंचा दी गई एक ऐसे होटल में, जहां प्रेम की आड़ में दरिंदगी की पटकथा लिखी जा रही थी।
अछल्दा रोड का ओयो होटल फिर विवादों में है। बीएससी छात्रा के साथ उसके प्रेमी और सहयोगी ने जो किया, वह न केवल अपराध है, बल्कि पूरे समाज के भरोसे पर तमाचा है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। लेकिन सवाल है – पहले ही कई शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने क्यों आंखें मूंदी रखीं?
क्या ओयो जैसे होटल नियमों के बाहर काम कर रहे हैं? क्या युवतियों की सुरक्षा सिर्फ कागज़ों
तक सीमित है?
Tags
national