नई आबकारी नीति पर जोर, पिछली सरकार की नीति को बताया पक्षपातपूर्ण: रेखा गुप्ता



दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ संकेत दिए हैं कि राजधानी में जल्द ही नई आबकारी नीति लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पिछली नीति को "जनविरोधी और भ्रष्टाचारपूर्ण" करार देते हुए कहा कि अब सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति 30 जून तक सरकार को नया ड्राफ्ट सौंपेगी। समिति विभिन्न राज्यों की नीति का तुलनात्मक अध्ययन कर रही है।

इस बीच, सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जो पर्यटकों को प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक ले जाएगी। इस सेवा की शुरुआत जुलाई से की जाएगी, जिसमें गाइड की सुविधा भी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times