भोपाल में पुलिस महकमे की सर्जरी: एक साथ 699 पुलिसकर्मी ट्रांसफर, सालों से जमे अफसर हटाए गए



विशेष रिपोर्ट — वरिष्ठ संवाददाता
राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय ने मध्य प्रदेश के सुरक्षा तंत्र में लंबे समय से चली आ रही जड़ता को तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बीती रात जारी आदेश में 699 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं — इनमें 30 उप निरीक्षक, 56 एएसआई, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षक शामिल हैं।
इनमें कई अधिकारी ऐसे हैं, जो एक ही थाने या संभाग में पांच वर्षों से अधिक समय से जमे हुए थे। यह तबादले महज प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि पुलिस तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास हैं।
सूत्रों के अनुसार, बार-बार एक ही थाने में लौटने वालों को भी इस बार नहीं बख्शा गया। यह निर्णय लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर लिया गया है, जो पुलिस की निष्पक्षता और कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times