जिसने अभिनंदन को पकड़ा था, वो अब दुनिया में नहीं: तालिबान के हमले में पाक अधिकारी ढेर

 साल 2019… बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद जब भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान की सीमा में मिग-21 से प्रवेश किया और दुर्घटनाग्रस्त हो गए — तो उन्हें पकड़ने वाला पाकिस्तानी अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह था। वही अधिकारी अब तालिबान के हमले में मारा गया।

इस्लामाबाद से मिली खबर के मुताबिक, दक्षिण वज़ीरिस्तान के सरौघा इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मेजर शाह और लांस नायक जिबरान की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना के अनुसार इस ऑपरेशन में 11 आतंकवादी भी ढेर किए गए।

मेजर शाह को पाकिस्तान में ‘वीरता’ का प्रतीक मानकर सम्मानित किया गया था, पर भारत में उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया जिसने भारत के एक जांबाज़ पायलट को कैद किया था।
अब उसी पाकिस्तान को तालिबान की जड़ें काट रही हैं — यह विडंबना नहीं, कड़वा सच है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times