जबलपुर। पिंक पॉवर सोशल ग्रुप द्वारा गौरीघाट में एक विशेष स्वच्छता एवं सेवा अभियान का सफल आयोजन किया गया।
अभियान में संस्था की सचिव प्रो. कंचन ढींगरा ने बताया है कि संस्था के सभी सदस्यगण ने मिलकर घाट की सफाई करते हुए घाट की सीढ़ियों, तट के किनारों एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ किया।
इस दौरान पूनम गुप्ता, गीता अरोरा, गायत्री दुबे, उषा महाजन, यास्मीन महमूद, प्रिया तिवारी, रानी राठौर, कोमल गुप्ता, सविता गुप्ता, भारती सिद्धा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur