जबलपुर। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम तिवारी ने जॉय हायर सेकंडरी स्कूल के संचालक द्वारा किए गए गंभीर अपराधों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए स्कूल की मान्यता तत्काल समाप्त करने और इसे बंद करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन, उनकी पत्नी नीतू मेबिन और पुत्र तनय मेबिन के खिलाफ भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन की बहू को प्रताड़ित करने, और बच्चों की फीस का दुरुपयोग कर लग्जरी कार खरीदने व विदेशी यात्राएं करने जैसे अपराधों में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है। इन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इस तरह के अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के हाथों में स्कूल का संचालन शिक्षा के पवित्र उद्देश्य को नष्ट करता है। प्रशासन से अनुरोध किया है कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाये।
Tags
jabalpur