मुस्लिम विकास परिषद ने किया पौधारोपण


जबलपुर। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं इस्लामिक नव वर्ष मुहर्रम में कर्बला में शहीद हज.इमाम हुसैन व 72 जानिसारो की रुह को सुकून पहुंचाने के उद्देश्य से म.प्र. मुस्लिम विकास के प्रदेश एड. मो. माहिर खान के निर्देशानुसार म.प्र. के समस्त जिलो की कब्रिस्तान, मदरसा, र्मास्जदो में पौधारोपण करने के निर्देश दिये है। इस तारतम्य में मुस्लिम विकास परिषद की जबलपुर ईकाई ने मंडी मदार टेकरी स्थित कब्रस्तान में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम पठान समाज के सरदार वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान, पत्रकार अशफाक आरिफ, अलीम मंसूरी, एड.काजी जियाउद्दीन, मेहताब अली, मेहमूद मिट्ठू नेता, मुख्तार अंसारी की अतिथि में तथा परिषद के अध्यक्ष डॉ.मुईन अंसारी की अध्यक्षता में  आयोजित किया गया। इस अवसर पर कब्रस्तान में तथा कब्रो के आसपास छाया देने वाले सैकडो पौधे रोपे गये और फातेहा पढकर बक्शा गया ताकि मरहूमो की रूह को सुकून पहुंचे और पौधे रोपने वालो को सबाब मिले। इस दौरान मुस्लिम विकास परिषद के पदाधिकारी फैजान कुरैशी, इरफान कुरैशी, मुजफ्फर कुरैशी, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा, इस्लाम अली, इस्तियाक अंसारी, निजाम खान, शाहिद परवेज कुरैशी, सलीम खान, तारिक क़ुरैशी, अशरफ कुरैशी, ख्वाजा मदीन, अहमद रज़ा, नोशाद खलीफा, रिफत जमीर, आसिफ खान, लियाकत जावेद, रियाज राइन किग्डस, एड.निसार अंसारी, एड. अय्यूब अंसारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times