"अमित शाह की बस्तर यात्रा: अंतिम चरण की नक्सल नीति पर निर्णायक मोहर?"

 

नई दिल्ली/रायपुर, 21 जून 2025:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 22–23 जून का छत्तीसगढ़ दौरा उस समय हो रहा है, जब नक्सलवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। सूत्रों के मुताबिक, शाह इस यात्रा के दौरान नक्सल उन्मूलन की अंतिम रणनीति की समीक्षा करेंगे।

दौरे का पहला दिन अटल नगर, नया रायपुर में समर्पित होगा, जहाँ वे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का उद्घाटन करेंगे — जो आंतरिक सुरक्षा को तकनीकी मजबूती देंगे।

दूसरे दिन वे नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहाँ सुरक्षा बलों से सीधे संवाद और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत के ज़रिए जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे।

यह दौरा राज्य की सुरक्षा रीढ़ को दोहरी ताक़त देगा — एक ओर क्लासरूम में रणनीति, दूसरी ओर मैदान में संवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times