मध्य प्रदेश में मानसून की पूर्ण दस्तक, भिंड को छोड़ सभी जिलों में वर्षा आरंभ



दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश में अपना दबदबा बनाते हुए लगभग पूरे प्रदेश को अपने घेरे में ले लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, भिंड को छोड़कर सभी 51 में से 50 जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, आगामी 24 से 48 घंटे में भिंड में भी बारिश की शुरुआत हो जाएगी।

मौसम विभाग ने राज्य के धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी पश्चिमी भारत से गुजर रहे विभिन्न मौसमी सिस्टमों के कारण दी गई है, जिनमें राजस्थान और पश्चिम बंगाल की ओर बन रहे लो प्रेशर एरिया, साथ ही ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) शामिल हैं।

राज्य के किसानों और प्रशासन के लिए यह मौसम निर्णायक साबित हो सकता है, जो खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारी में जुटे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times