मध्यप्रदेश में हेली टूरिज्म को मिलेगी नई उड़ान, बांधवगढ़ और कान्हा तक सीधी हवाई सुविधा जल्द



रिपोर्ट:
मध्यप्रदेश सरकार ने पर्यटन को नई ऊंचाई देने के लिए एक महत्त्वाकांक्षी योजना का श्रीगणेश किया है। राज्य के प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व — बांधवगढ़ और कान्हा — अब जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा से सीधे जुड़े होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उत्तराखंड की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी धार्मिक और वन्य पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

पर्यटन विभाग ने इस परियोजना के लिए तीन अलग-अलग सेक्टर में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके अंतर्गत जबलपुर, पेंच, रीवा, डिंडोरी, अमरकंटक जैसे गंतव्यों को भी हवाई संपर्क से जोड़ा जाएगा।

राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रदेश की पर्यटन आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times