रुद्रप्रयाग जनपद के गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ। जंगलचट्टी के पास अचानक हुए भूस्खलन से पांच यात्री पहाड़ी से गिरते मलबे की चपेट में आ गए और गहरी खाई में जा गिरे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार, हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा गहरी खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
यह घटना पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और भूगर्भीय अस्थिरता के कारण हुई मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करें।
Tags
national