इंदौर को मिलेगा ऐतिहासिक गौरव, राष्ट्रपति के स्वागत में जुटा पूरा प्रशासन



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय इंदौर दौरे को लेकर शहर का माहौल उत्साह से भरा है। 18 और 19 जून को प्रस्तावित इस ऐतिहासिक प्रवास के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को रेसीडेंसी व एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति की गरिमा और सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त से लेकर सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह इंदौर के लिए गर्व का क्षण है, और हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभानी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times