शहर में सम्पन्न हुई इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग और ब्लैक बेल्ट परीक्षा


जबलपुर। ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन के संस्थापक मनोज यादव ने बताया कि इंटरनेशनल समुराई स्किल्स टेक्निकल ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जून से 28 जून तक पंडित रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम में सफलता पूर्वक किया गया। वर्ल्ड समुराई फेडरेशन जापान  के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया। इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा क्योशी ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन, शीहान अब्दुल सत्तार अंसारी कृपाकांत सोनी अध्यक्ष, मध्यप्रदेश समुराई संघ,मनीष गौर महासचिव, मध्यप्रदेश समुराई संघ,रेन्शी प्रवीन बाबूलाल तिवारी, महाराष्ट्र समुराई फेडरेशन,सेंसेई अनिल कुमार बर्णवाल – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ समुराई संघ, सेंसेई संदीपकुमार पंडिया – अध्यक्ष, गुजरात समुराई संघ, सेंसेई राजेन्द्र सिंह – अध्यक्ष, राजस्थान समुराई संघ,शीहान सी. ससीकुमार – अध्यक्ष, तमिलनाडु समुराई संघ, सेंसेई जे. सत्या – अध्यक्ष, पांडुचेरी समुराई संघ । इस दो दिवसीय सेमिनार के दौरान ब्लैक बेल्ट परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने अनुशासन, तकनीकी दक्षता और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। हर्ष की बात यह है कि सभी छात्रों ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में

यश सिंह,राजेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ,सत्य नारायण,मीनल सांगवान, रुचिका चौधरी, दीप कुमार,महिपाल सिंह भाटी,अभय श्रीपाल,शीहान कृपाकांत सोनी, सेंसेई मनीष गौर, सेंसेई आरती त्रिवेदी प्रमुख हैं ।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times