जबलपुर। इस्लामी नववर्ष और पवित्र मोहर्रम के अवसर पर जबलपुर नगर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुचारु एवं निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेस पार्षद दल ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्री नामदेव एवं मेंटेनेंस अधिकारी श्री कुशवाहा से भेंट कर ध्यानाकर्षण कराया।
पार्षद दल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि 5, 6, 7, 8, 9 और 10 मोहर्रम की रातों में विशेष रूप से पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए। धार्मिक कार्यक्रमों, जुलूसों एवं ताजिया की गतिविधियाँ प्रायः रात्रिकालीन होती हैं, ऐसे में सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में समय रहते समूची विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक मेंटेनेंस पूर्ण किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कांग्रेस पार्षद दल ने विद्युत अधिकारियों से आग्रह किया कि विभागीय टीम द्वारा पहले से सर्वे कर आवश्यक मरम्मत, बल्ब/स्ट्रीट लाइट परिवर्तन आदि कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएँ, जिससे पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की संभावना न रहे।
इस अवसर पर पार्षद याकूब अंसारी, पार्षद गुलाम हुसैन, पार्षद वकील अंसारी, हाजी हामिद मंसूरी, राजेश दीवान, टीपू सुल्तान, शाहरुख अंसारी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।