महिला चिकित्सकों ने किया पौधारोपण



 जबलपुर। स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ, मेनोपॉज सोसाइटी संघ, आईएमए डॉक्टर विंग तथा एम्पागस के सदस्यों द्वारा पर्यावरण की दृष्टि से अधारताल स्थित विमल नर्सिंग होम प्रांगण में फलदार पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चेरी, शहतूत, आम एवं अमरूद के पौधे रोपित करके पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, आज का पौधा कल की छांव, हमारा छोटा प्रयास धरती को हरित और स्वस्थ बनाने का संदेश दिया गया।  कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ की अध्यक्ष डॉ. राखी बाजपेई, सचिव डॉ. कोमल जैन, मेनोपॉज संघ की अध्यक्ष डॉ. चित्रा जैन, सचिव डॉ. सोनल रिछारिया, डबल्यूडीडब्लू की अध्यक्ष डॉ. नीना श्रीवास्तव, सचिव डॉ. कावेरी शाह, डॉ दीप्ति गुप्ता, जिओ वेलफेयर सोसाइटी की सचिव डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. रंजना गुप्ता, डॉ. नीता पाराशर, डॉ. पुष्पा पांडे, डॉ. मानिक पांसे, डॉ. कुसुम जैन, डॉ. अनुराधा डांग, डॉ. अमिता सक्सेना, डॉ. ऋचा बहरानी, डॉ. रजिया सिद्दीकी, डॉ.रोमा नाग, डॉ. शुभाली शर्मा, डॉ. वंदना जैन, डॉ. कुसुम सोलंकी, डॉ. शिल्पा सोमशेखर, डॉ. प्रियंका गौर, डॉ. पल्लवी सहाय, डॉ. शालिनी अग्रवाल, डॉ. सोनम बहरानी एवं प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. मकसूद चिश्ती की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश माली, राकेश, महेश, विष्ण, लक्ष्मी, शमा, संतोष मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times