शीर्षक: पन्ना में जीवित पति को 'कागज़ों में' मारकर पत्नी ने प्रेमी से रचाई शादी, प्रशासन की लापरवाही उजागर



रिपोर्ट:
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। वार्ड क्रमांक 17 की रहने वाली हल्की बाई नामक महिला ने अपने जीवित पति कृपाल सौर को कागजों में मृत घोषित कर, प्रेमी ठाकुरदास कुशवाहा से विवाह कर लिया।

यह मामला तब सामने आया जब एक मीडिया टीम ने कृपाल सौर की वास्तविक स्थिति की जांच के लिए महुआ डांडा गांव का दौरा किया। वहां कृपाल पूरी तरह स्वस्थ मिला और वैध राशन कार्ड के जरिए नियमित राशन भी प्राप्त कर रहा था।

प्रशासन की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान सत्यापन प्रक्रिया में ढिलाई के चलते यह गड़बड़ी हुई। हालांकि यह प्रश्न अनुत्तरित है कि सिर्फ एक आवेदन पर बिना किसी दस्तावेज़ सत्यापन के मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हो गया।

पन्ना कलेक्टर ने मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times