नई दिल्ली। देश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में दिख रही है, लेकिन नया वैरिएंट चिंता का कारण बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कुल 5976 सक्रिय मामले हैं।
जनवरी 2025 से अब तक इस नए वैरिएंट के चलते 116 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अकेले बीते 24 घंटे में 3 मौतें दर्ज की गईं — जिनमें 2 दिल्ली और 1 केरल से हैं।
राज्यों में केरल सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 1309 एक्टिव केस और 37 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसके बाद गुजरात (1046 केस) और पश्चिम बंगाल (747 केस) हैं। नया वैरिएंट अब तक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है, जो इसकी व्यापक पहुंच को दर्शाता है।
Tags
national