तस्करी की चालाकी: फर्जी पहचान, फ्लाइट ट्रैकिंग और प्लेन में छिपाया 2 किलो सोना



मुंबई से शुरू होकर चेन्नई तक पहुंची इस कहानी में एक सोना तस्कर ने तस्करी के नए तरीके से सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश की। उसने फर्जी आधार कार्ड का सहारा लिया, अबू धाबी से पेस्ट फॉर्म में 2 किलो सोना लाया और उसे विमान में सीट के नीचे छोड़कर मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल गया।
इसके बाद वह फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग करता रहा और प्लेन के कोलकाता-चेन्नई रूट पर लौटने पर उसी फ्लाइट में दोबारा चढ़ गया—ठीक उसी सीट पर। सोना फिर से कब्जे में लेने की कोशिश नाकाम रही और चेन्नई एयरपोर्ट पर वह पकड़ा गया।
इस पूरी घटना ने एयरपोर्ट सुरक्षा और तस्करी जांच के तरीकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर एक व्यक्ति कैसे दो फर्जी आधार कार्ड और बदली हुई पहचान के साथ अंतरराष्ट्रीय व घरेलू यात्रा कर पाया?

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times