IAS फौजिया तरन्नुम को 'पाकिस्तानी' कहने पर बीजेपी नेता पर FIR, IAS संघ ने जताया गुस्सा


कर्नाटक की राजनीति में आज उस वक्त हलचल मच गई जब बीजेपी नेता रवि कुमार पर कलबुर्गी की IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम को लेकर विवादित बयान देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब रवि कुमार ने एक रैली के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता ये जिला कलेक्टर भारत की हैं, लगता है पाकिस्तान से आई हैं।”

IAS अधिकारियों के संघ ने इस बयान को अपमानजनक और शर्मनाक करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। संघ ने कहा कि फौजिया तरन्नुम एक ईमानदार और समर्पित अधिकारी हैं और उन पर की गई टिप्पणी न केवल अपमानजनक है बल्कि यह उनके मानसिक उत्पीड़न के समान है।

फिलहाल पुलिस ने रवि कुमार के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और राजनीतिक हलकों में इस बयान को लेकर भारी चर्चा हो रही है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times