गुजरात के गांधीनगर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा बयान दिया। शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ पर पहुंचे पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेताया।
उन्होंने कहा, “ये प्रॉक्सी वॉर नहीं, आप सीधा युद्ध कर रहे थे... लेकिन अब भारत वो देश नहीं रहा जो चुप बैठे।”
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि कैसे देश को 1961 में बर्बाद किया गया था और कैसे आज भारत चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है।
इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर के डैम की सफाई का जिक्र करते हुए पानी पर अधिकार की बात की और कहा कि भारतवासियों को यह अधिकार मिलना चाहिए।
गांधीनगर में हुए रोड शो में पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा की गई, और उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।