जबलपुर। शहर का नाम रौशन करनें वाले मेधावी छात्र-छात्रा जिन्होंने बगैर कोई संसाधन के 10वीं व 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक लाकर शहर को गौरवांन्वित किया है, ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद की जबलपुर ईकाई ने एक कार्यक्रम सुपर मार्केट कॉफी हाऊस में आयोजित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी ने बताया कि
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु चौधरी, टीकाराम कोष्टा, पत्रकार हाजी मुईन खान, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार मो. अशफाक आरिफ, एस.ए.सिद्दीकी, डॉ. प्रवीण मिश्रा की मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता साबिर उस्मानी, जावेद राईन, अलीम मंसूरी, मेहताब अली, इस्लाम अली की विशिष्ट अतिथि में एवं डॉ.मुईन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्रात छात्रा स्नेहा उपाध्याय, जोया अली, कहकशां अंजुम, शाईजा फातिमा, सानिया अंसारी, छात्र मो. अशहद का स्मृति चिन्ह देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान पर म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष एड.मो. माहिर खान भोपाल के संदेश का वाचन किया गया कि मेधावी छात्र-छात्राओ को भविष्य में अध्ययन हेतु परिषद पूर्ण सहयोग करेगी। झ्स अवसर पर अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय, काजी जिया, अशरफ अली, मशकूर अहमद, मुख्तार अंसारी, सलीम खान, अहमद रजा, फैजान कुरैशी, इरफान कुरैशी, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा, तारिक कुरैशी, शाहिद कुरैशी, मो.अशरफ, मुज्जफर कुरैशी आदि की उपस्थति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन पठान समाज के सरदार वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान ने तथा आभार आयोजक मुविप के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी ने व्यक्त किया।