राजस्थान के जस्टिस विजय विश्नोई बनेंगे सुप्रीम कोर्ट जज, कॉलेजियम ने की सिफारिश

 


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और मूलतः राजस्थान से जुड़े जस्टिस विजय विश्नोई को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की है। सोमवार को चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में हुई पहली कॉलेजियम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।

विश्नोई के अलावा कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया और बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल एस. चंदुरकर को भी सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिश हुई है।

जस्टिस विजय विश्नोई जोधपुर में जन्मे और राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू करने के बाद वर्ष 2013 में अतिरिक्त न्यायाधीश बनाए गए थे। 2024 की शुरुआत में ही वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए।

इसके अलावा कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट्स में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की भी सिफारिश की है, जिनमें दिल्ली, पटना, हिमाचल प्रदेश और झारखंड शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times