नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। संसद की विदेश मामलों की समिति की बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकवाद को हवा दी या सीजफायर का उल्लंघन किया, तो भारत दोबारा सैन्य कार्रवाई करने में देर नहीं करेगा।
जयशंकर ने कहा कि सात मई को जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, तो महज आधे घंटे बाद ही पाकिस्तान को बता दिया गया था कि यह कार्रवाई केवल आतंकियों के खिलाफ थी, लेकिन पाक ने उस चेतावनी को नजरअंदाज किया।
उन्होंने यह भी साफ किया कि सीजफायर में किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी — ये पूरी तरह से भारत-पाक के बीच हुआ समझौता था।
बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, जया बच्चन, दयानिधि मारन समेत कई विपक्षी नेता भी मौजूद रहे।