मुंबई फिर पानी में डूबी! घर से दफ्तर और स्कूल तक, हर कदम मुश्किल बना बारिश का पानी


 

मुंबई। ‘सपनों का शहर’ सोमवार सुबह फिर पानी-पानी हो गया। रविवार देर रात से हो रही लगातार बारिश ने मुंबईवासियों की सुबह को मुसीबतों से भर दिया। IMD की चेतावनी के मुताबिक शहर में तेज हवाएं, बिजली और मूसलधार बारिश अगले कुछ घंटों तक जारी रहने की आशंका है।

पनवेल स्टेशन पर लोग दीवारों पर चढ़कर टिकट काउंटर तक पहुंचे। अंधेरी सबवे, जो हजारों लोगों की रोज़मर्रा की राह है, अब जलमग्न है। ढाई फीट तक पानी भर चुका है। स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर निकलने वाले कर्मचारी— सभी इस जलप्रलय में फंसे हैं।

नरीमन पॉइंट से लेकर दादर और सायन तक, हर कोने में सिर्फ पानी का कब्ज़ा है। बीएमसी के मुताबिक सिर्फ एक घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। तेज हवाओं से पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं — जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

हर साल की तरह इस बार भी बारिश आई, पर व्यवस्था तैयार नहीं थी। सवाल उठता है — क्या हर बार जनता ही इस ‘तैयारी’ की कीमत चुकाएगी?

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times