मराठी अस्मिता के लिए फिर साथ आ सकते हैं ठाकरे बंधु! आदित्य ने खोला गठबंधन का दरवाज़ा


मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा बयान देकर मराठी राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी उन सभी का स्वागत करती है, जो महाराष्ट्र विरोधी बीजेपी और शिंदे गुट के खिलाफ हैं।

आदित्य का यह बयान ऐसे समय आया है जब चचेरे भाई उद्धव और राज ठाकरे के बीच रिश्तों की बर्फ पिघलती दिखाई दे रही है। दोनों नेताओं ने सार्वजनिक मंचों से एक-दूसरे को लेकर नरम रुख अपनाया है।

राज ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि मराठी लोगों के हितों के लिए एकजुट होना मुश्किल नहीं है। उद्धव ठाकरे भी यह संकेत दे चुके हैं कि वह छोटी-छोटी लड़ाइयों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं — बशर्ते कि महाराष्ट्र के खिलाफ काम करने वाले साथ न हों।

अब सवाल यह है कि क्या आने वाले विधानसभा या लोकसभा चुनावों में मराठी अस्मिता की आवाज़ को एकजुट कर ठाकरे परिवार भाजपा के सामने चुनौती बनेगा? जनता की निगाहें दोनों भाइयों की अगली चाल पर टिकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times