हटा में नगरपालिका कर्मी की करतूत से नगर में हड़कंप, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

दमोह, हटा — नेहरू पार्क में रविवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें नगरपालिका के एक कर्मचारी द्वारा पार्क को ताले से बंद कर, कथित रूप से एक महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का मामला उजागर हुआ है। स्थानीय सूत्रों और पास के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कर्मचारी पार्क में ताला लगाकर अंदर गया, जिससे किसी को शक न हो।


घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कर्मचारी महिला को वहां से निकालकर फरार हो चुका था। विरोध के बाद जब नगर पालिका अधिकारियों से जवाब मांगा गया, तो बताया गया कि पार्क के कैमरे 'बंद' थे।

हालांकि पास के वाचनालय के कैमरों ने सच्चाई उजागर कर दी — फुटेज में कर्मचारी के साथ महिला को जाते हुए और ताला लगाते हुए साफ देखा जा सकता है।

अब सवाल यह है कि क्या यह घटना पहली बार हुई है या यह एक स्थापित पैटर्न है, जिसे अब तक अनदेखा किया गया? सीएमओ राजेंद्र खरे का कहना है कि यदि शिकायत आई, तो कार्यवाही होगी, लेकिन प्रशासन की प्रतीक्षा मुद्रा पर जनता नाराज़ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times