कटंगी दरगाह में उर्स का आयोजन



जबलपुर। कटंगी में 26, 27 और 28 मई को 77वां उर्स अकदस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हजरत जिंदा शाह वली-ए-कामिल रह. अलैह कटंगी के आस्ताना-ए-आलिया पर होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम और शानदार कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।

कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद मंसूरी ने उर्स की जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई, सोमवार को बाद नमाज असर शाम 5 बजे रूमी चौक से संदल जुलूस निकाला जाएगा जो बस्ती का गश्त करते हुए आस्ताना-ए-आलिया पहुंचेगा। यहां परम्परानुसार चादर शरीफ व संदल शरीफ पेश होगा, जिसके उपरांत महफिल-ए-मिलाद शरीफ का आयोजन किया जाएगा।

कव्वाली का शानदार प्रोग्राम:

उर्स शरीफ के दूसरे दिन 27 मई, मंगलवार को रात्रि 10 बजे से कव्वाली कार्यक्रम प्रारंभ होगा जिसमें भारत के जाने-माने कव्वाल हाजी मुकर्रम अली वारसी (भोपाल) अपने कलाम पेश करेंगे।

28 मई, बुधवार को रात्रि 10 बजे से फनकार अनीस रईस साबरी (मुंबई, महाराष्ट्र) अपनी मनमोहक आवाज से समां बांधेंगे।

आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से इस उर्स में शिरकत कर रूहानी फैज हासिल करने की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times