विधायक के बाद अब मंडल अध्यक्ष के निवास पर प्रदर्शन



शंख घंटा थाली बजाकर सिहोरा जिला का वादा याद दिलाया


सिहोरा - विधायक के बाद शंख,घंटा और थाली बजाते हुए सिहोरा वासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल के घर पहुंचे।यहां प्रदर्शन कारियों ने विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा द्वारा सिहोरा जिला के वादे को याद दिलाने वाले नारे लगाए।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने घोषणा की कि अब 26 मई को भाजपा जिला महामंत्री के घर प्रदर्शन किया जाएगा।


नारे लगा पूंछे सवाल - 


जिला बोलकर वोट ले लिया,स्मृति ईरानी कौन है,प्रह्लाद पटेल कौन हैं, शिवराज सिंह कौन है,संतोष बरकड़े कौन है जैसे नारे लगाकर मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल को आड़े हाथों लिया।समिति ने कहा कि बड़े नेताओं के चुनावी वादे क्या केवल सिहोरा सीट जीतने का हथकंडा था।यदि नही तो घोषणा के गवाह सारे जनप्रतिनिधियों को सरकार के समक्ष जिला का दावा पेश करना चाहिए।


जल्द करेंगे जिला का दावा - 


मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल ने प्रदर्शनकारियों को वचन दिया कि विधायक संतोष बरकड़े सहित पूरी भाजपा ने सिहोरा जिला के लिए आगे निर्णायक कदम उठाने का निर्णय ले लिया है,अगले तीन चार दिनों में विधायक की अगुवाई में पहल की जावेगी।


दूसरे चरण में जिला एवं प्रांत में प्रदर्शन -


लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने घोषणा की कि स्थानीय नेताओं के घर प्रदर्शन के प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण में  भाजपा संभागीय कार्यालय जबलपुर एवं प्रांतीय कार्यालय भोपाल के समक्ष शंख,घंटा और थाली बजा सिहोरा जिला के अधिकार की मांग की जावेगी।

     शनिवार को हुए प्रदर्शन में समिति के विकास दुबे,अनिल जैन,मोहन सोंधिया,अनिल खंपरिया, कृष्णकुमार कुररिया,आशीष भार्गव,प्रदीप दुबे,संजय पाठक,संतोष वर्मा,संतोष पांडे,रामजी शुक्ला,कंचन सेठ,रवि दुबे,चेतराम विश्वकर्मा,सानू गौतम,श्रेयांश जैन सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times