जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने एकलव्य आदिवासी छात्रावासों में लगातार हो रही। गत दिनों जबलपुर में छात्रों के साथ घटी दुखद घटना के बाद अब हरदा में भी समान लापरवाही जारी है। जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने पर श्री यादव ने NEST के चेयरमैन एवं जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि ये आदिवासी छात्रों के साथ ये बर्ताव और सरकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार आदिवासी छात्रावासों में ऐसी चीजों सामने आती है कही हरदा, कही जबलपुर, शहडोल, अनूपपुर, मंडला आदि एनएसयूआई ने पत्र के माध्यम से जबलपुर-हरदा की घटनाओं की तत्काल जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की तथा
मध्य प्रदेश के सभी एकलव्य हॉस्टलों के प्राचार्यों/प्रभारियों की सूची (योग्यता सहित) प्रदान करने की मांग की हैं।
Tags
jabalpur