घमापुर थाना क्षेत्र स्थित चुंगी चौकी इलाके में रविवार रात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। टेंट कारोबारी महिला के घर को निशाना बनाते हुए पहले पथराव किया गया, इसके बाद हथगोले (सूअर मारने वाला बम) फेंके गए। बम फटने से एक बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही घमापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह वही बदमाश हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले भी उनके टेंट हाउस में आगजनी और तोड़फोड़ की थी।
पार्षद और साथियों पर हमला करने का आरोप
घमापुर निवासी टेंट कारोबारी महिला पूनम थदानी ने आरोप लगाया कि रविवार रात पार्षद जीतू ठाकुर, यश ठाकुर और उनके 20 से 25 साथी उनके घर पहुंचे और पथराव करते हुए बम फेंकने लगे। घर में मौजूद महिलाओं ने ठंडा पानी डालकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
बच्ची के चेहरे के पास फटा बम
पूनम थदानी के अनुसार, बदमाशों द्वारा फेंका गया हथगोला उनकी बेटी जैस्मिन के चेहरे के पास आकर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल बच्ची का इलाज जबलपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
पीड़िता ने बताया कि इससे पहले 20 और 25 नवंबर 2025 को भी उनके घर पर पथराव और आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। कार्रवाई न होने के कारण आरोपियों के हौसले और बढ़ गए।
मकान और प्लॉट पर कब्जे की कोशिश का आरोप
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी उनके मकान और बगल के प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से वे लगातार डराने-धमकाने और हमले जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ताकि परिवार घर छोड़ने पर मजबूर हो जाए।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर लिया बदला
पूनम थदानी ने बताया कि 12 नवंबर 2025 को यश ठाकुर और उसके साथियों ने इलाके की छात्राओं से छेड़छाड़ की थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर 20 नवंबर को टेंट हाउस में तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। उस दौरान कार और ऑटो में भी तोड़फोड़ व आगजनी की गई थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Tags
jabalpur


