जबलपुर। लोधी महासभा तथा जिला ग्रामीण लोधी महासभा के द्वारा शहर में आयोजित महासम्मेलन में कहा गया कि भारत के लोधी समाज ने भारत की आजादी के लिए 1842-1857 क्रांति में अपने सर कटवाए और राम मंदिर आंदोलन खड़ा करके भाजपा को केंद्र और राज्यों में सरकार स्थापित की है तो मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री लोधी समाज से होना चाहिए। इस बात पर भारत के लोधी समाज के लिए वैभव सिंह हिंडोरिया द्वारा लाए प्रस्ताव पर समाज ने एकजुटता से दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur