जबलपुर। सौर ऊर्जा अक्षय ऊर्जा है जिससे पर्यावरण संरक्षित होने के साथ वह दीर्घकालीन ऊर्जा का स्त्रोत भी है। यह उद्गार महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर की प्रथम सौर ऊर्जा से सुसज्जित ग्वारीघाट रोड स्थित आइडियल हिल्स कॉलोनी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत स्थापित रूफटॉप सोलर प्लांट के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अक्षय ऊर्जा की दिशा में यह पहल न केवल ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमांशु खरे, उपाध्यक्ष फेडेरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाएँ भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने समस्त रहवासी संस्थाओं से आव्हान किया कि वे भी ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करें तथा सौर ऊर्जा को अपनाएं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजेश सोनकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मधुलिका बाजपेयी ने तथा आभार राजीव गुप्ता, कार्यपालक निदेशक, म . प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वयक्त किया गया।
कार्यक्रम में आइडियल हिल्स डी विंग के अध्यक्ष आशुतोष बाजपेयी, सचिव सुभाषिश बिस्वास, कोषाध्यक्ष पुनीत हांडा सहित सोसायटी के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।