जबलपुर। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, ठक्करग्राम वार्ड, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड, मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड एवं शहीद अशफाक उल्ला खां वार्ड में बिना पूर्व सूचना के बार-बार बिजली कटौती की जा रही है। जर्जर केबल और ओवर लोड ट्रांसफार्मर और कमजोर पोलों के कारण आगजनी, लो वोल्टेज और लम्बी बिजली कटौती लगातार बिगड़ती विद्युत व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती और जर्जर विद्युत ढांचे के विरोध में आज म.प्र. विद्युत वितरण कं.लि. के अधीक्षण यंत्री को कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा की उपस्थिति में एवं पार्षद गुलाम हुसैन, मुकीमा याकूब अंसारी, वकील अंसारी, अख्तर अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपकर बिजली समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अंदर किये जाने की मांग की।
ज्ञापन में मांग की गई कि जर्जर केबल को बदलने, एल.टी. केबल की क्षमता 70 के.व्ही. करने, 200 के.व्ही. ट्रांसफार्मर को 300 के.व्ही. में परिवर्तित करने, आवश्यकतानुसार सिंगल फेस को थ्री फेज में बदलने, जर्जर पोल हटाकर नये पोल पर तत्काल लाईन ट्रांसफर करने तथा कम से कम 3 वरिष्ठ इंजीनियरों की उच्च स्तरीय तकनीक टीम गठित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण कराकर एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का निराकरण किये जाने की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर क्षेत्रवासी एवं प्रतिनिधियों के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ाताल किये जाने की चेतावनी दी गई।
पार्षद गुलाम हुसैन ने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के साथ लगातार सौतेल व्यवहार किया जा रहा है। हर शुक्रवार (जुमा) के दिन अघोषित बिजली कटौती सिर्फ मुस्लिम क्षेत्र में किया जाना समझ के परे है। विभाग को कई बार जर्जर केबल, कमजोर ट्रांसफार्मर एवं ओव्हर लोड की शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। रमजान शरीफ जैस पाक महीना सामने हैं ऐसे में अगर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो जनआक्रोश एवं विरोध प्रदर्शन हमारे द्वारा किया जाना स्वाभाविक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डी नबी, ताहिर अली, राजू लईक, अदनान अंसारी, मेहबूब अंसारी, आबिद मंसूरी, मो. युसुफ, चांद कुरैशी, गुलाम जिलानी, टीपू खान, शाहिद खान, कदीर अंसारी, फजल सरदार, टीप सुल्तान, हसीब खान, मो. इमरान, शेख शेरू, सोहेल मोनू, मो. इमरान, मन्नू जीशान, नरेन्द्र सतनामी, समीम खान, इरफान, गोलू, सद्दाम आदि उपस्थित थे।