मसूरी में भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद कमरे में मिला शव

 भोपाल का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नए साल की छुट्टियां मनाने दोस्तों के साथ मसूरी गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हर्ष 1 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचा था। 2 जनवरी की रात दोस्तों ने साथी भावना वर्मा का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद हर्ष रात करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने चला गया था।

शनिवार सुबह जब हर्ष अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने जाकर देखा। वह कमरे में बेसुध हालत में पड़ा मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सुबह करीब 11 बजे एमडीटी-112 के जरिए मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी चोट के स्पष्ट निशान सामने नहीं आए हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times