तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार, गौर चौकी के पास दर्दनाक हादसा

  बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें 28 वर्षीय युवक अजय पटेल की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। मृतक अजय पटेल, निवासी हिनौतिया, रोज़ की तरह अपने काम से घर लौट रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय पटेल रात के समय गौर पुलिस चौकी के समीप सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन क्रमांक एमपी 21 एमसी 1563 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अजय को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय सड़क पर दूर जा गिरे और उनके हाथ, पैर तथा सिर पर गंभीर चोटें आईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times