क्राइम ब्रांच व खमरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ गिरफ्तार

 क्राइम ब्रांच एवं थाना खमरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध सट्टा गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिये को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ₹7,390 नकद तथा 4 सट्टा पर्चियां जब्त की गई हैं।


थाना प्रभारी खमरिया श्रीमती सरोजनी टोप्पो ने बताया कि  क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घाना, एसबीआई एटीएम के सामने चंदन ठाकुर नामक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना खमरिया एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान मुखबिर के हुलिए के अनुसार एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखता पाया गया, जिसके आसपास कुछ लोग खड़े थे। पुलिस को देखते ही आसपास खड़े लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम चंदन ठाकुर, पिता रामप्रसाद ठाकुर, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम घाना बताया।

आरोपी ने बताया कि वह गुड्डू उर्फ जय कुमार चौधरी, निवासी सोनपुर के कहने पर सट्टा लिखता था और इसके एवज में उसे प्रतिदिन ₹500 दिए जाते थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 सट्टा पर्चियां एवं ₹7,390 नकद राशि जब्त की।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 49 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times