सिक्योरिटी सुपरवाइजर–महिला गार्ड विवाद, चप्पल चलने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

 गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर तैनात महिला सुरक्षा गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के बीच हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना करीब दो माह पुरानी बताई जा रही है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।


29 नवंबर की घटना, ड्यूटी के दौरान हुआ विवाद


पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को दोपहर करीब 2:15 बजे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर महिला सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी सिक्योरिटी सुपरवाइजर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि सुपरवाइजर की एक टिप्पणी से आहत होकर महिला गार्ड उसके पीछे दौड़ी और चप्पल उतारकर उस पर हमला कर दिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


पुलिस ने मांगी पूरी जानकारी


गढ़ा थाना पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से पूरी जानकारी मांगी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times