जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, 41 हजार से अधिक की नकदी जब्त, विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 थाना विजयनगर पुलिस ने जुए के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी क्षेत्र में दबिश देकर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 41 हजार 290 रुपए नकद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं।


थाना प्रभारी विजयनगर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि 20 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि कृषि उपज मंडी विजयनगर में कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां जुआरी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम दशरथ मेहरा (ग्रीन सिटी, माढ़ोताल), ओंकार कुशवाहा (कृष्णानगर, गोहलपुर), उमेश केशरवानी (लॉर्डगंज), राजेन्द्र उर्फ राजा सेन (उजारपुरवा), बाबली (लॉर्डगंज), मोहम्मद आसिक (अमखेरा तालाब के पास, गोहलपुर), आकाश गुप्ता (रांझी), शेरू उर्फ शेरून पासी (सदर, केण्ट) और राकेश तिवारी व राहुल मराठा (कोतवाली क्षेत्र) बताया।

पुलिस ने जुआरियों के पास और फड़ से कुल 41,290 रुपए नकद एवं ताश के पत्ते जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक नेतराम चौधरी, आरक्षक सुदीप, सत्यम और सुरेश की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times