58 दिन बाद एसिड अटैक पीड़ित विधवा महिला की मौत, निकाह से इनकार पर जेठ ने किया था हमला

 ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र अंतर्गत अवाड़पुरा में 7 नवंबर को हुए एसिड अटैक की शिकार 28 वर्षीय विधवा तराना खां ने 58 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में बीती रात दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी जेठ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस के अनुसार, तराना खां पर उसके जेठ मुशीर खां ने उस समय एसिड अटैक किया था, जब उसने उससे निकाह करने से इनकार कर दिया था। घटना के तुरंत बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। घायल तराना की शिकायत पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में फरार आरोपी मुशीर खां को गिरफ्तार कर लिया था। उस पर पहले हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और 8 नवंबर को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि तराना के पति की करीब 10 महीने पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से ही उसका जेठ मुशीर खां उस पर गलत नजर रखता था और लगातार निकाह के लिए दबाव बना रहा था। परिजनों के अनुसार, तराना ने कुछ समय पहले सहमति दी थी, लेकिन मुशीर खां की शराब की लत के कारण एक महीने पहले उसने निकाह से इनकार कर दिया था, जिससे आरोपी नाराज हो गया।

एसिड अटैक में तराना की आंखों में गंभीर रूप से एसिड चला गया था, जिससे उसकी दृष्टि प्रभावित हुई थी। साथ ही उसका शरीर करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया था। इलाज के दौरान उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि महिला की मौत के बाद आरोपी मुशीर खां के खिलाफ अब हत्या की धारा जोड़ दी गई है। फिलहाल आरोपी जेल में बंद है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times