जबलपुर। सहकार भारती ने जिला सहकारी बैंक परिसर में अपना 48वाँ स्थापना दिवस मनाया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ यतीश जैन तथा विशिष्ट अतिथि हरनीत कौर एवं शरद अग्रवाल रहे l अध्यक्षता संदीप अवस्थी जिला अध्यक्ष सहकार भारती के द्वारा की गई l
डॉ यतीश जैन जी ने अपनी बात रखते हुए सभी को अवगत कराया की आज सहकारिता ही एक ऐसा विकल्प है जिसके माध्यम से हम अपना स्वयं का ओर देश का आर्थिक उत्थान कर सकते है l उन्होंने ना सिर्फ सहकार भारती का इतिहास बताया अपितु सहकारिता मंत्रालय तक का सफर कैसे संभव हुआ इस बात पर भी प्रकाश डाला l
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक शरद अग्रवाल ने 11 जनवरी 1979 जब की सहकार भारती का गठन मुंबई में हुआ यह दिन कितना महत्वपूर्ण है इस विषय को बहुत ही सुन्दर तरह से उसकी विवेचना की l आगे आने वाले समय में उन्होंने सहकार भारती जबलपुर को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी अनुशंसा भी दी l
जिला अध्यक्ष संदीप अवस्थी ने अपनी बात रखते हुए सहकार भारती ने जिले में गत वर्ष से आज तक क्या क्या कार्य हुए इसका विवरण दिया l साथ ही साथ आगे सहकार भारती के कार्यों को गति प्रदान करने हेतु कुछ योजनाओं को अमल करने हेतु सबसे संकल्प लिया जिसमें सदस्य बढ़ाना, माह में कम से कम 3 सोसायटी की विजिट एवं उनकी सदस्यता, सरकारी दायित्ववान लोगो से भेट एवं लोगो से संपर्क और उनका अभ्यास ।
जिला संगठन प्रमुख अमिताभ जैन भारती ने अपनी बात रखते हुए सदस्यता बढ़ाने हेतु नवीन रास्तों को अपनाने ओर उनपर अमल करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया एवं सहकारिता के विषय पर नवाचार की सोच को प्रेरित करने हेतु सबसे निवेदन भी किया l
जिला मंत्री सत्येंद्र जैन और सह संगठन प्रमुख चिंतामणि जैन ने अपनी बाते रखकर सहकार भारती को ओर सशक्त बनाने की प्रेरणा दी l सुनील खरे ने सभी सोसाइटी के साथ मिलकर ओर ग्रास रूट से इस कार्य को गति प्रदान करने हेतु अपनी बात को रखा l
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा रोहण से की गई। सहकार भारती गीत हरनीत कौर द्वारा गया गया l
कार्यक्रम में राम कृष्ण यादव, गोविंद ठाकुर, विकास गुप्ता, विशाल जैन एड आदि उपस्थिति रहे l कार्यक्रम का संचालन राकेश बाजपेई जिला महामंत्री सहकार भारती के द्वारा किया गया l