आराधना के साथ ख्रीस्तीय जुबली वर्ष का समापन आज


जबलपुर। धर्मप्रांत के महागिरजाघर  सेंट पीटर एंड पॉल कैथेड्रल मैं आज इसाईयो के धर्म प्रमुख पोप फ्रांसिस द्वारा घोषित आशा के तीर्थ यात्री का जुबली वर्ष का समापन होगा। इस अवसर पर आज पवित्र मिस्सा बलिदान शाम 4 बजे  जबलपुर धर्मप्रांत के प्रमुख डॉ वल्लन अरासु द्वारा अर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर जबलपुर धर्म प्रान्त के विकार जरनल एवम पल्ली पुरोहित डॉ फादर डेविस जॉर्ज , सह पल्ली पुरोहत जोनास मरकाम, एवम जबलपुर धर्म प्रान्त समस्त धर्म गुरु एवम धर्म बहने उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times