अवैध ईट भट्टे का संचालन व परिवहन रोकने की मांग
जबलपुर। जिले में अवैध ईट भट्टे व मिट्टी उत्खन्न होने से वंशानुगत प्रजापति कुम्हार समुदाय को ईट, घडे, दिए, मूर्ति, बर्तन आदि निर्माण पर व मिट्टी भसुआ के उत्खनन पर रायल्टी से मुक्त रखा गया है। वहीं प्रजापति कुम्हार समाज की आड़ मे अन्य जाति के लोगो द्वारा ईट निर्माण कर शासन प्रशासन की कई लाखो करोडो रूपये से अधिक तक की रायल्टी चोरी कर शासन की आंखो मे धूल झोंक कर टेक्स की खुलेआम चोरी कर रहे है। जिससे प्रजापति कुम्हार समाज का पैत्रिक व्यापार खत्म हो गया है और समाज की रोजी रोटी खतरे में है। प्रजापति समाज ने अवैध ईट निर्माण अवैध मिट्टी उतखनन पर रोक लगाने तथा
जिला प्रजापति कुम्भकार संघ रजिस्ट्रेशन के बेचे जाने पर कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से की हैं।